अमरोहा, अक्टूबर 11 -- अमरोहा, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले तिगरी गंगा मेले के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व गरिमा सिंह को मेलाधिकारी व एसडीएम मंडी धनौरा विभा श्रीवास्तव को मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। मेले को लेकर तेज हुईं तैयारियों के बीच डीएम ने इस बाबत आदेश जारी किया है। गौरतलब है कि इस बार तिगरी गंगा तट पर मेला आयोजन 28 अक्तूबर से छह नवंबर तक चलेगा। इस दौरान 25 से 30 लाख श्रद्धालुओं के गंगा स्नान के लिए पहुंचने का प्रारंभिक अनुमान है। बतौर मेलाधिकारी एडीएम सभी जरूरी व्यवस्थाओं को पूरा कराएंगी। मेला मजिस्ट्रेट मेला क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर उत्तरदायी रहेंगी। दोनों ही जिम्मेदार अधिकारी मेला अवधि के दौरान मेला क्षेत्र तिगरी में ही कैंप करेंगी। इसके अलावा मेला क्षेत्र को अलग-अलग जोन व सेक्टर में बांटते हुए भी सेक...