अमरोहा, अगस्त 18 -- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तिगरी में आयोजित होने वाले तिगरी गंगा मेले की तैयारियों का खाका खींचने लगा है। गंगा मेले को पिछली साल की तुलना में और भव्य बनाया जाएगा। प्रशासन ने गंगा तिगरी मेले के दृष्टिगत तिगरी मेले में व्यवस्था कराये जाने पर व्यय धनराशि का स्टीमेट उपलब्ध कराये जाने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए हैं। इसके बाद मानक के अनुसार तिगरी गंगा मेले का संचालन कराने के लिए धनराशि की मांग का प्रस्ताव को शासन को उपलब्ध कराया जाएगा। गत वर्ष तिगरी गंगा मेले की तैयारियों पर करीब तीन करोड़ रुपये का बजट खर्च हुआ था। जिसके सापेक्ष एक करोड़ दस लाख रुपये की धनराशि आवंटित हुई थी। जबकि दो करोड़ रुपये की धनराशि अभी शासन में लंबित है। तिगरी गंगा मेले को भव्य बनाने की कवायद शुरू हो गई है। जल्द ही डीएम निधि गुप्ता द्वारा तिगरी...