अमरोहा, नवम्बर 3 -- गजरौला, संवाददाता। कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी पर सूर्यास्त के समय श्रद्धालु दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए तिगरी गंगा में दीपदान करेंगे। प्रशासनिक स्तर पर मंगलवार को होने वाले दीपदान को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से गंगा घाटों के किनारे सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। इस बार बीते साल के मुकाबले ज्यादा भीड़ उमड़ने का अनुमान है। ऐसे में प्रशासन को ज्यादा इंतजाम करने पड़ रहे हैं। दीपदान के दौरान अपने परिवार से बिछड़े सगे संबंधियों को याद कर आंसू छलक उठेंगे। दीपदान के चलते तिगरी के सूने घाट जगमगा उठेंगे। ऐसा प्रतीत होगा जैसे मानों आसमान में टिमटिमाने वाले तारे जमीन पर उतर आएं हों। यह सिलसिला काफी देर शाम तक चलेगा। हजारों श्रद्धालु नम आंखों से पूर्वजों की दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए गंगा में दीपदान करेंगे। ...