अमरोहा, अगस्त 30 -- तिगरी गंगा में भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन नहीं हो सकेगा। मूर्ति विसर्जन के लिए प्रशासन ने गंगा बांध के पास ही स्थान चिन्हित किया है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की ड्यूटी भी लगाई है। एसडीएम ने भी मूर्ति विसर्जन की तैयारियों का निरीक्षण किया। बीते वर्षों की तरह इस बार भी गंगा में मूर्ति विसर्जन नहीं हो सकेगा। एनजीटी के आदेशों का पालन करते हुए मूर्ति विसर्जन के लिए गंगा बांध के किनारे जगह बनाई गई है। मूर्ति विसर्जन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को तिगरी बांध पर रोका जाएगा, वहीं पर मूर्ति विसर्जन कर श्रद्धालु स्नान करने के लिए गंगाघाट जा सकेंगे। विसर्जन स्थल पर पुलिस भी तैनात की गई है। एसडीएम विभा श्रीवास्तव ने बताया कि गंगा नदी में मूर्ति विसर्जन पर रोक लगी है। गंगा बांध के पास मूर्ति विसर्जन के लिए स्थान चिन्हित किया ...