अमरोहा, जून 21 -- पावन तिगरी गंगा किनारे बने श्मशान घाट में गंदगी पसरी हुई है। तिगरी के लोग व गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालु गंदगी व दुर्गंध से परेशान हैं। यह दीगर है कि गंगा घाटों की साफ-सफाई का दावा करने वाले संगठन फोटो खिंचवाने के बाद फिर इधर नहीं पलटते। क्षेत्र के लोगों के मुताबिक तिगरी धाम पर अस्थाई श्मशान घाट में प्रतिदिन दस से अधिक पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाता है। अमरोहा के अलावा मुरादाबाद, संभल व बिजनौर के चांदपुर क्षेत्र के लोग भी यहां शवों का अंतिम संस्कार करते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अंतिम संस्कार के बाद अधिकांश लोग गंदगी घाट पर ही छोड़ कर चले जाते हैं, जिसके चलते यहां गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। कई बार तो शव के अवशेष भी जलने से रह जाते हैं, जिन्हें कुत्ते आदि जानवर इधर से उधर खींचते देखे जा सकते हैं। ति...