अमरोहा, जुलाई 5 -- पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में खूब बारिश हो रही है। जिसके चलते तिगरी गंगा का जलस्तर बढ़ने रहा है लेकिन शनिवार को जलस्तर स्थिर रहा। वहीं खादर क्षेत्र में परेशानी बरकरार है। खेतों में पानी भरा होने की वजह से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़े। पशुओं के लिए चारे की समस्या भी खड़ी हो गई है। बिजनौर बैराज से 60182 क्यूसेक पानी छोड़ा गया लेकिन तिगरी गंगा से इससे ज्यादा पानी डिस्चार्ज हो गया। जिसके चलते तिगरी गंगा का जलस्तर शनिवार को स्थिर रहा। बाढ़ खंड विभाग ने गंगा का जलस्तर 199.70 सेमी दर्ज किया। जलस्तर तो स्थिर है लेकिन गंगा किनारे रखी झोपड़ियों में पानी भरने की वजह से पुरोहितों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई पुरोहितों ने अपनी झोपड़ी पीछे हटा ली हैं। वहीं ओसीता जगदेपुर गांव के आसपास के खेतों में बाढ़ जैसे ...