अमरोहा, जुलाई 10 -- पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में लगातार बरसात व बिजनौर बैराज से पानी छोड़े जाने की वजह से तिगरी गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। तिगरी में गंगा तट पर कई दिन से पुजारियों की झोपड़ी पानी में डूबी हैं तो खेतों में फसलें भी जलमग्न हैं। खेतों से हरा चारा लाने के लिए किसानों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। किसानों को डर है कि गंगा की तलहटी के खेतों में ज्यादा समय तक पानी भरा रहा तो फसल खराब हो सकती हैं। बाढ़ खंड के अफसरों के मुताबिक बिजनौर बैराज से 56454 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद बुधवार को तिगरी गंगा का जलस्तर 10 सेमी बढ़ गया। बाढ़ खंड के रिकार्ड में जलस्तर 199.90 सेमी दर्ज किया गया। लगातार दूसरे दिन जलस्तर बढ़ने से खादर क्षेत्र में बाढ़ के हालात बनने लगे हैं। तिगरी गंगा का जलस्तर मंगलवार को 199.80 सेमी पर पहुंच गया था ज...