एटा, नवम्बर 18 -- ब्लॉक जैथरा क्षेत्र के गांव तिगरा मानिकपुरा में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। टीम ने गांव में सर्दी, जुकाम, बुखार रोगियों की जांच कराकर इलाज किया। टीम ने गांव में चिकन पॉक्स का अन्य रोगी होने की जानकारी की लेकिन कोई नहीं मिला। सीएचसी जैथरा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. राहुल चतुर्वेदी ने बताया कि मंगलवार को गांव तिगरा मानिकपुरा में स्वास्थ्य टीम भेजी। टीम ने गांव में बुखार, सर्दी, जुकाम, खाज-खुजली के 122 के रोगियों का इलाज किया। टीम ने गांव में चिकन पॉक्स के रोगियों के बारे में भी लोगों से जानकारी की। लोगों ने बताया कि गांव में 13 वर्षीय किशोर किशनवीर की चिकन पॉक्स से मौत हो गई है। उसका छोटा भाई भी बीमार है, जिसका एटा के निजी चिकित्सक के यहां उपचार चल रहा है। सीएचसी जैथरा एमओआईसी ने बताया कि गांव में अन्य कोई...