गुमला, मई 24 -- जारी। जारी थाना क्षेत्र के तिगरा गांव में शुक्रवार को जारी पुलिस ने पांच फरार आरोपियों के घरों पर इश्तेहार चिपकाया और उन्हें कोर्ट में सरेंडर करने की चेतावनी दी। मामला वर्ष 2023 का है। जिसमें राजेंद्र भगत की शिकायत पर जान लेवा हमला और जातिसूचक गाली-गलौज को लेकर नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।इस प्रकरण में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है,जबकि शाकिर मियां, रोकशाद (पिता , कलुआ , फिरोज और सुल्तान अब तक फरार हैं।पुलिस ने इन सभी के घरों पर इश्तेहार चस्पा कर उन्हें निश्चित समय सीमा के भीतर न्यायालय में आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि तय समय पर सरेंडर नहीं करने की स्थिति में कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...