गंगापार, अगस्त 3 -- मांडा क्षेत्र के दक्षिणी पहाड़ी गांवों में तमाम दिक्कतें हैं। यहां आज भी बिजली के तार खंभों के बजाय बांस-बल्ली के सहारे खींचे गए हैं। शिकायतों के बावजूद बजट की कमी बताकर विभागीय अधिकारी तमाम गांवों में बिजली के पोल नहीं पहुंचा पा रहे हैं। मांडा दक्षिणी पहाड़ी क्षेत्र के हाटा विद्युत उपकेंद्र के सोनबरसा ग्राम पंचायत के तिखुरी गांव में बांस के पोल पर हाईवोल्टेज बिजली के तारों को दौड़ाया गया है। बरसात और तेज हवा चलने पर अक्सर बांस की लकड़ियां हाईवोल्टेज तारों सहित जमींदोज हो जाते हैं। ग्रामीणों को हमेशा यह भय बना रहता है कि कभी भी मकानों, मवेशियों या राहगीरों के ऊपर गिरकर ऐसे हाईवोल्टेज विद्युत तार बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि गांव से बाहर नदी के खाली क्षेत्र में बिना तार के कुछ पोल ऐसे ही...