सुल्तानपुर, अप्रैल 7 -- सुलतानपुर,संवाददाता वन क्षरण और पेड़ों के अवैध कटान के विरोध में सोमवार को तिकोनिया पार्क सुल्तानपुर में एक दिवसीय आक्रोश सभा का आयोजन किया गया। फिर प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। कटका क्लब अध्यक्ष सौरभ मिश्र 'विनम्र' ने कहा कि हाल के वर्षों में अवैध वृक्ष कटान की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे न केवल वन्यजीवों का जीवन संकट में है, बल्कि पर्यावरण पर भी गंभीर असर पड़ा है। इसके परिणामस्वरूप जलवायु परिवर्तन, बाढ़, सूखा और मिट्टी के कटाव जैसी समस्याएं गहराती जा रही हैं। लक्ष्य सेवा समर्पण फाउंडेशन के अध्यक्ष अनमोल अग्रहरि ने वन क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए पुलिस बलों को सशक्त किए जाने की मांग उठाई, ताकि अवैध लकड़ी व्यापार पर प्रभावी रोक लगाई जा सके। युवा सत्य सेना के अध्यक्ष संतोष पांडेय ने कहा कि पेड़ो...