मैनपुरी, मई 17 -- मैनपुरी। कलक्ट्रेट स्थित तिकोनिया पार्क सियासत का अड्डा बन गया है। इस पार्क में विभिन्न राजनीतिक दल अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन तक करते हैं। लेकिन पार्क में लोगों को पीने के पानी की कोई व्यवस्था प्रशासन द्वारा नहीं की गई थी। जिससे लोग पानी के लिए परेशान रहते थे। 18 अप्रैल को हिन्दुस्तान की टीम ने पार्क का निरीक्षण कर लोगों की समस्या सुनी। जिसमें अधिकांश लोगों का कहना था कि पार्क में पानी की व्यवस्था न होने से यहां लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ता था। कई लोगों ने पालिका प्रशासन से पार्क में वाटर कूलर लगाए जाने की मांग की थी। कई बार पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए मांग की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हिन्दुस्तान ने इस समस्या को प्रमुखता से अखबार में छापा था। खबर छपते ही पालिका प्रशासन हरकत में आया ...