हल्द्वानी, अक्टूबर 25 -- तिकोनिया चौराहा : यहां हर मोड़ पर होता है..कोई न कोई हादसा - 8 दिशाओं का बेतरतीब दबाव, ब्लाइंड-स्पॉट और बिना सिग्नल ट्रैफिक से रोज़ाना हादसे - सड़क की चौड़ाई दस मीटर बढ़ने से चौराहे की सेंट्रल लाइन भी बदली - इसी चौराहे पर प्रमुख मिठाई कारोबारी की भी जा चुकी है जान खतरनाक चौराहे : फोटो :::: हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। हल्द्वानी का सबसे व्यस्त तिकोनिया चौराहा अब शहर के लिए सबसे बड़ा दुर्घटना-हॉटस्पॉट बन चुका है। ट्रैफिक पुलिस हटते ही यहां वाहनों की भिड़ंत और जाम आम बात हो गई है। तकनीकी विशेषज्ञों का मानना है कि सड़क चौड़ी होने के बाद चौराहे की सेंट्रल-लाइन खिसक गई है, पर उसके अनुरूप ट्रैफिक सिस्टम नहीं बदला। इससे आमने-सामने आते वाहन अंतिम क्षण तक नहीं दिखते और हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। 'सुंदरता' की आड़ में बढ़ा अंधा मोड़ 18 अक्...