विकासनगर, अगस्त 12 -- डाकपत्थर में होने वाले रामलीला की तैयारी पूरी हो गई है। रामलीला मंचन से पूर्व स्टेज पर हनुमान जी के झंडे को स्थापित कर दिया है। समिति के अध्यक्ष बीर सिंह शाही ने बताया कि रामलीला का मंचन आगामी 17 सितंबर से डाकपत्थर के तिकोना पार्क में किया जाना है। बताया कि रामलीला की पूरी तैयारी हो चुकी है। रामलीला का मंचन बिना किसी संकट के संपन्न हो। इसलिए स्टेज पर हनुमान जी को झंडे के रूप में स्थापित कर दिया गया है। कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जो सहयोग रामलीला समिति को हमेशा से मिलता है। इस वर्ष के लिए भी मिलता रहेगा। इस दौरान नीरज चौहान, यशवंत कुमार, हरशुल, मदन कुमार, मनीष, कृष्ण कुमार, मुकेश वर्मा, शिवा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...