नोएडा, दिसम्बर 8 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने सोमवार को सेक्टर-18 में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सेक्टर को संवारने के लिए किए जाने वाले कार्यों के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने तिकोना पार्क को नोएडा मंडपम की तर्ज पर संवारने के भी निर्देश दिए। सेक्टर के अंदर फुटपाथ खराब मिले। नाली के ऊपर रखे एमएस कवर चोरी मिले। तिकोना के पास व्यवस्था खराब मिली। सीईओ ने चीजों को बेहतर करने के निर्देश दिए हैं। सीईओ ने सेक्टर-18 में नाली, पेड़, मैनहोल और अन्य चीजों को ड्रेन के हिसाब से एक लेवल में करने के निर्देश दिए। तिकोना पार्क के पास लगाई गई स्क्रीन को लगातार चलाने के लिए कहा। यहां पर बेंच में हैज लगाने के लिए कहा गया। इसके साथ ही दस फिट के पाम लगाए जाएंगे। सेक्टर में सरफेस पार्किंग की पीली पट्टी दुर...