फरीदाबाद, अक्टूबर 7 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम प्रशासन ने तिकोना पार्क कार बाजार में पार्किंग स्थल बनाने की कार्ययोजना पर काम शुरू कर दिया है। मंगलवार को काम शुरू होते ही दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया। हालांकि, निगम प्रशासन अपनी इस योजना को अमली जामा पहनाने में जुटा हुआ है। नगर निगम प्रशासन ने बीते मार्च में तिकोना पार्क क्षेत्र में अवैध कब्जे हटाने का अभियान चलाया था। अवैध कब्जे हटाने का भी दुकानदारों ने विरोध किया था। उस वक्त निगम प्रशासन ने पुलिस बल की सहायता से अवैध कब्जों को हटा दिया था। इसके बाद पार्किंग स्थल बनाने की योजना ठप पड़ गई थी। अब निगम प्रशासन ने इस लंबितयोजना पर काम शुरू कर दिया है। सोमवार को निगम प्रशासन ने यहां काम शुरू करवा दियाथा। सोमवार को यह बाजार बंद था। मंगलवार को जब बाजार खुला तो काम होते देख यहां ...