लखीमपुरखीरी, जनवरी 3 -- तिकुनियां कोतवाली के किशननगर गांव का एक अधेड़ गांव में लगे बीएसएनएल टावर पर चढ़ गया। वह बार-बार कूदने की धमकी दे रहा था। अधेड़ अपनी कोई मांग नहीं रख रहा था। लोग और पुलिस उससे पूछते-पूछते हार गए। दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस, दमकल गांव के लोगों ने किसी तरह उसे नीचे उतारा। पुलिस का दावा है कि अधेड़ बीपी का मरीज था। अचानक परेशान होकर बिना वजह ही टॉवर पर चढ़ गया था। पुलिस का कहना है कि कड़िया के किशननगर गांव का करीब पचपन वर्षीय हैरानू दो तीन-दिनों से ब्लडप्रेशर की वजह से बहुत परेशान था। उसके एक लड़का तथा बहू है, जो मजदूरी वगैरह करने के सिलसिले में बाहर रहते हैं। शुक्रवार सुबह अचानक वह गांव में लगे बीएसएनएल के टावर पर चढ़ गया। वहां चढ़कर उसके शोर मचाने पर ग्रामीणों की उस पर नजर पड़ी तो अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस और दमकल...