लखीमपुरखीरी, जनवरी 29 -- तिकुनियां। बाइक से स्कूल गए तिकुनियां कस्बे के कक्षा दस के दो छात्रों की बाइक की डंपर से आमने-सामने की टक्कर में दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया। राहगीरों ने घटना के बाद दोनों को जख्मी हालत में पीएचसी पहुंचाया लेकिन वहां डॉक्टर के न होने से उनको निघासन लाया गया। वहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। दोनों के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी है। तिकुनियां कस्बे के व्यापारी मुकेश जैन का 17 वर्षीय इकलौता बेटा शिवांश और उसका 16 साल का दोस्त कस्बे के ही प्रताप सिंह का बेटा आर्यन सिंह मंगलवार सुबह बाइक पर सवार होकर स्कूल गए थे। दोनों कस्बे के गुरुनानक देव सिख एकेडमी में कक्षा दस के छात्र थे। घना कोहरे के दौरान दोनों स्कूल पहुंचे। स्कूल का गेट बंद पाकर दोनों बेलरायां रोड की ओर बाइक लेकर घूम...