लखीमपुरखीरी, अगस्त 18 -- अपना परिचय देने के बावजूद एक अधिवक्ता के साथ अभद्रता करने और फिर उसी का शांतिभंग की आशंका में चालान करने से वकीलों ने तिकुनियां कोतवाल के प्रति खासा रोष है। कई दिनों से इस मामले पर विरोध जता रहे वकीलों ने सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस में सीओ शिवम कुमार से शिकायत कर ज्ञापन दिया। वकीलों का कहना था कि अधिवक्ता ने एक जिलाबदर रह चुके अराजक तत्व को एक परिवार से मारपीट करने से रोका था। सिविल बार एसोसिएशन निघासन के अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता ने बताया कि दस अगस्त को एसोसिएशन के सदस्य रामजी राना एडवोकेट के साथ तिकुनियां कोतवाल ने दुर्व्यवहार किया। वकील होने का परिचय देने के बाद उनको और अपमानित किया। इसके बाद उनका भी शांतिभंग की आशंका में चालान भेज दिया। उन्होंने बताया कि नौ अगस्त को तिकुनियां कोतवाली क्षेत्र में डांगा चौराहे पर...