सासाराम, मई 2 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। चुटिया थाना क्षेत्र के तिअरा खूर्द सोनडीला पर अवैध जोत-कोड के लिए सीओ हिंदुजा भारती ने रोक लगा दी है। इसके लिए चुटिया थानाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि तिअरा खूर्द सोनडीला पर विवाद होने की संभावना है। जिसके कारण जोत-कोड ना होने दें। बताया जाता है कि सोनडीला पर अवैध रूप से खेती करने की शिकायत चांद चौबे ने लोक शिकायत में परिवाद दायर किया था। जिसके आलोक मे सीओ ने निर्णय लिया है। सीओ ने बताया कि सोनडीला पर अक्सर विवाद रहता है। जानमाल की क्षति ना हो इसके लिए सोनडीला पर खेती करने से सभी को रोक दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...