समस्तीपुर, अक्टूबर 4 -- विद्यापतिनगर। प्रखंड के गढ़सीसाई पंचायत के वार्ड नंबर 7 में गढ़सीसाई सिमरी पथ पर शनिवार की सुबह ताड़ का पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक की पहचान सिमरी पंचायत के वार्ड नंबर 7 निवासी स्वर्गीय मानकी महतो के पुत्र रामचरण महतो (54) के रूप में हुई। वे सिमरी पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य थे। घटना की जानकारी मिलते ही कई ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बताया गया है कि मृतक रामचरण महतो गढ़सिसई चौक से चाय पीकर अपने घर सिमरी साइकिल से लौट रहा था तभी अचानक गढ़सिसई- सिमरी मुख्य पथ किनारे वार्ड 7 में ताड़ का पेड़ टूटकर उसके शरीर पर आ गिरा जिससे वह पेड़ के नीचे साइकिल समेत दब गया। गिरने के दौरान उनका कमर टूट गया और सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। ग्र...