मऊ, मई 29 -- मऊ। थाना सरायलखंसी क्षेत्र के नियामूपुर गांव की महिलाओं ने अवैध ताड़ी की दुकानों के संचालन के विरोध में कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। साथ ही जिलाधिकारी को सम्बोधित मांगपत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में महिलाओं ने आरोप लगाया कि आबादी और स्कूल के पास अवैध ताड़ी की दुकान चल रही हैं। यहां आने वाले लोग नशे में धुत होकर गांव की बच्चियों और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। सुबह से रात तक ये लोग चिल्ला-चिल्लाकर गालियां देते हैं और अश्लील हरकतें करते हैं। इसके कारण महिलाओं और बच्चियों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...