अंबेडकर नगर, जनवरी 19 -- सद्दरपुर, संवाददाता। टांडा कोतवाली क्षेत्र के मुकाम देवहट में सोमवार की शाम को ताड़ी का पैसा मांगने पर दबंग युवक ने दुकानदार पर असलहा तान कर जान से मारने की धमकी दी। हालांकि ग्रामीणों ने मौके से पकड़कर युवक को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस बरामद असलहे के बारे में जानकारी जुटाने में जुट गई है। बताया जाता है कि सोमवार को शाम को ताड़ी की दुकान पर तीन युवकों ने जमकर ताड़ी पी। दुकानदार ने जब पैसा मांगा तो एक युवक ने असलहा निकाल लिया और दुकानदार को धमकाने लगा। असलहा निकालते ही ताड़ी की दुकान में मौजूद लोगों में खलबली मच गई, जो जिधर भाग सका भाग निकला, लेकिन अधिक नशे में होने के कारण अवैध असलहा लिया युवक भाग नहीं सका। ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा और पुलिस बुलाकर उसे सौंप दिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम आफताब आलम पुत्र महबूब आलम निव...