गाजीपुर, जुलाई 29 -- गाजीपुर, संवाददाता। तारीघाट-दिलदारनगर ब्रांच लाइन पर मालगाड़ी के परिचालन शुरू होने के बाद इस ब्रांच लाइन में पड़ने वाले 14 अवैध फाटक को जल्द ही बंद किया जाएगा। इसके बाद इस ब्रांच लाइन में मौजूद चार वैध फाटक से ही आवागमन कर हो सकेगा। तारीघाट-दिलदारनगर ब्रांच लाइन पर मालगाड़ी के परिचालन शुरू होने के बाद पड़ रहे 14 अवैध फाटक से हो रहे आवागमन के कारण दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है। जबकि इससे पहले इस ब्रांच लाइन पर मात्र तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन होता था। ट्रेन आने के समय लोग सचेत हो जाते थे। चुकी अब गाजीपुर घाट स्टेशन, तारीघाट स्टेशन होते हुए दिलदारनगर जंक्शन और फिर पीडीडीयू तक मालगाड़ी का परिचालन रेल लाइन पर 30 प्रतिघंटा और गंगा रेल पुल पर दस किमी प्रतिघंटा तय होने के बाद 21 जुलाई से मालगाड़ी का परिचालन शुरू हो...