अल्मोड़ा, जुलाई 23 -- गुरुवार को प्रस्तावित पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर बुधवार को ताड़ीखेत विकासखंड से पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना हुईं। हालांकि सुबह बारिश ने रवानगी में खलल डाला। इस कारण दो घंटे विलंब से रवानगी हो सकी। दुर्गम अल्मियांकांडे बूथ में भी पार्टियां पहुंच चुकी हैं। ताड़ीखेत विकासखंड में कुल 131 बूथ हैं, जिनमें 141 पार्टियों को रवानगी दे दी गई है। कुल सात सौ कर्मचारी गुरुवार को मतदान प्रक्रिया में भागीदारी करेंगे। इधर मतदान को लेकर पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर तैनात रहेगी। संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने बताया कि मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...