अल्मोड़ा, सितम्बर 27 -- रानीखेत, संवाददाता। रानीखेत से ताड़ीखेत की ओर जा रही आल्टो कार यहां ताड़ीखेत कस्बे से पहले खाई में जा गिरी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। कार में चार लोग सवार थे। स्टेयरिंग लॉक होने को दुर्घटना का कारण मना जा रहा है। शनिवार कि सुबह आल्टो कार संख्या UK194895 रानीखेत से ताड़ीखेत की ओर जा रही थी। ताड़ीखेत से करीब एक किमी पीछे कार अनियंत्रित होकर करीब 60 मीटर खाई में जा गिरी। वहां से गुजर रहे स्कूली बच्चों कि सूचना के बाद लोग एकत्रित हुए। पुलिस ने स्थानीय लोगों कि मदद से बुजुर्ग एराड़ी गांव निवासी कुशल सिंह पुत्र पान सिंह निवासी 87 वर्ष, पली निवासी अनुराधा बिष्ट पत्नी कुलदीप सिंह को गंभीर हालत में बाहर निकाला और ताड़ीखेत अस्पताल भेजा। कार में चालक ताड़ीखेत निवासी लाखन सिंह और करन राजौरिया को हल्की च...