गोपालगंज, अगस्त 30 -- गोपालगंज। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक गोपालगंज जिला अध्यक्ष ताहिर हुसैन ने शुक्रवार को बिहार के मजदूरों और वंचित तबकों से जुड़े कई अहम मुद्दों को लेकर लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता व सांसद राहुल गांधी को मांग पत्र सौंपा। उन्होंने मांग की कि बिहार के चीनी मिल मजदूरों को मध्य प्रदेश की तर्ज पर 42 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जाए। इसके साथ ही आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाय। फुटपाथ दुकानदारों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा की सुविधा मिले तथा सासामुसा की बंद चीनी मिलों को दोबारा चालू कर मजदूरों व किसानों का बकाया भुगतान किया जाए।राहुल गांधी शुक्रवार को गोपालगंज यात्रा के दौरान निजी सीआईडी रिपोर्ट और आंबेडकर चौक पर उमड़ी भारी भीड़ तथा सुरक्षा कारणों से वहीं रुके। हालांकि, उनके पूर्व निर्धा...