गोपालगंज, फरवरी 15 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतनिधि। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को विष्णु शुगर मिल स्थित यूनियन कार्यालय में गोपालगंज शुगर लेबर यूनियन,गोपालगंज निबंधन संख्या-52 के पदाधिकारियों और कार्यसमिति के सदस्यों का चुनाव प्रशासन द्वारा नियुक्त दंडाधिकारी के उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें वर्ष 2025-2026 के लिए यूनियन के पदाधिकारी और कार्यसमिति के सदस्य निर्वाचित हुए। अध्यक्ष पद पर ताहिर हुसैन, उपाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद और सतेंद्र कुमार शर्मा, महासचिव ताहिर हुसैन, सहायक सचिव ओमप्रकाश यादव और राबिआलम तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए हरिशंकर उपाध्याय चुने गए। साथ ही कार्य समिति के सदस्यों का भी चुनाव हुआ। जिसमें सुनील कुमार तिवारी, राम नरेश यादव, गौरी शंकर प्रसाद, भानु चंद यादव, सत्यदेव यादव, मोहम्मद कमरुद्दीन, सतेंद्र राय, अशो...