मुरादाबाद, नवम्बर 7 -- मैनाठेर थाना क्षेत्र के ग्राम ताहरपुर में शुक्रवार नमाज़ के बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते मामला झड़प में बदल गया। बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले बच्चों के बीच विवाद हुआ था, जिसका निपटारा उसी समय कर दिया गया था, शुक्रवार को दोनों पक्षों में फिर लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से मारपीट शुरू हो गई। झड़प में महिलाओं सहित दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर मैनाठेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...