मुरादाबाद, दिसम्बर 21 -- विकास खंड कुंदरकी के गांव ताहरपुर के मोहल्ला कटघर अव्वल में नाला न होने के कारण जलभराव ने ग्रामीणों को समस्या में डाल दिया है। इसको लेकर रविवार को गांव के लोगों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। तीन माह पहले सड़क निर्माण तो हुआ लेकिन नाला न होने से गांव का पानी गांव की सड़कों पर ही ठहर कर रह गया। सड़क पर भरे पानी से स्कूल जाने वाले बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं को रोजाना परेशानी झेलने पड़ रही हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि नाला न होने के कारण घरों और गलियों का पानी सीधे सड़क पर भर जाता है। पहले कच्ची सड़क होने पर पानी मुख्य मार्ग की ओर निकल जाता था, लेकिन अब पक्की सड़क बनने से जल निकासी पूरी तरह बंद हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से वे लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं। जलभराव के कारण हादसे भी हो चुके हैं। तीन माह पूर्व ...