उरई, जनवरी 23 -- पड़री। ग्राम ताहरपुरा में दंगल का आयोजन किया गया। इसमें जिले के अलावा बाहर से आए पहलवानों ने दमखम दिखाया। आयोजन में कई कुश्तियां रोमांचक रही। हालांकि मौजूद दर्शकों ने अतिथिगणों के साथ पहलवानों का उत्साहबर्धन किया। लोकेन्द्र पाल ताहरपुरा और सतीश दिल्ली के बीच सबसे बड़ी कुश्ती 21 हजार रुपये की रखी गई। जिसमें सतीश दिल्ली को हराकर लोकेन्द्र पाल ताहरपुरा ने कुश्ती जीती। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह शीलू पड़री ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती को आगे बढ़ाया गया। इस दौरान अभिमन्यु कुठौदा के साथ अरमान दिरावटी, प्रीतम हरदोई के साथ अतुल, कंचन के साथ वैशाली दिल्ली, वैशाली के साथ राजू छतरपुर, अतुल निभाना के साथ सतीश दिल्ली और रामजी रूपापुर के साथ शहीद कोंच आदि की कुश्ती हुई। आयोजन कर्ता संतर...