गाज़ियाबाद, दिसम्बर 19 -- गाजियाबाद । कोतवाली थाना क्षेत्र में ताश खेलने के एक मामले में अदालत ने अभियुक्त को 250 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई। अभियुक्त ने अदालत में अपना जुर्म कबूल कर लिया। अदालत से मिली जानकारी के मुताबिक मामला नौ फरवरी 2021 का है, जब कोतवाली थाना पुलिस ने क्षेत्र के एक पार्क में ताश खेलते हुए गिरीश नामक व्यक्ति को पकड़ा। मुकदमे की सुनवाई के दौरान अभियुक्त ने अदालत में अपराध स्वीकार कर लिया। उसने यह भी प्रार्थना की कि उसके द्वारा अपराध स्वीकार किए जाने के कारण आगे मुकदमे की कार्यवाही न की जाए और उसे राहत दी जाए। मामले की सुनवाई विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या दो में हुई। अदालत ने अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किए जाने को ध्यान में रखते हुए जुआ अधिनियम की संबंधित धाराओं के अंतर्गत निर्णय सुनाया। अदालत ने अभिय...