शामली, नवम्बर 30 -- थाना क्षेत्र में चल रहे संदिग्ध वाहन व व्यक्ति चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने राणा पैलेस के पास ताश खेल रहे तीन युवकों को रंगे हाथों पकड़ा। मौके से हजारों रुपये नकदी और ताश के पत्ते बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान याकूब पुत्र जहूर, अरशद पुत्र मकसूद एवं अब्दुल कादिर पुत्र निसार निवासी मोहल्ला मोलालान, के रूप में हुई है। थाना प्रभारी सतीश कुमार के नेतृत्व में एसआई नरेन्द्र वर्मा व अन्य पुलिसकर्मियों ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। तीनों के खिलाफ जुआ अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...