रामपुर, अक्टूबर 28 -- आरडीए की ओर से ग्राम ताशका में अवैध कालोनी से जुड़े हो रहे निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया। यहां पर एक व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। टीम की ओर से प्रभावी कार्रवाई करते हुए अवैध प्लाटिंग और निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया। मोहम्मद हनीफ उर्फ राजू मुखिया द्वारा नॉन जेड-ए भूमि पर आम नागरिकों को गुमराह कर अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। जानकारी होने पर आरडीए की टीम मौके पर पहुंची और अवैध प्लाटिंग व निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। इसके अलावा अनधिकृत रूप से आवासीय भवन निर्माण भी किया गया। आरडीए अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकरण की भी जांच कराई जा रही है। यदि निर्माण कार्य नियम विरुद्ध पाया गया, तो प्राधिकरण द्वारा तत्काल ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। ऊर्जा विभाग को भी निर्देश दिए हैं कि ...