मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- शाहपुर। थाना क्षेत्र के गांव तावली में सोमवार दोपहर एक मकान में गैस सिलेंडर में आग लग गई और विस्फोट गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग देख मकान मालिकों में हड़कंप मच गया। लोग मकान छोड़कर दूर खड़े हो गए। आग से लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। थाना क्षेत्र के गांव तावली निवासी फारूक पुत्र हाशिम का मकान सड़क किनारे स्थित है। दोपहर के समय घर के सभी परिजन नीचे कमरों में थे। ऊपर की मंजिल पर बने कमरे में रखा गैस सिलेंडर किसी कारण लीक हो गया। कुछ देर बाद धमाके के साथ सिलेंडर फट गया और मकान में भीषण आग लग गई। यह देख घर और आसपास के लोग बाहर आकर दूर खड़े हो गया। सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित परिवार ने बताया कि आग से घर के अंदर रखा लाख...