गुड़गांव, अगस्त 23 -- सोहना, संवाददाता। तावडू से सोहना की तरफ आ रहा कंक्रीट मशाले से भरा एक टैंकर गुरुवार-शुक्रवार की देर रात घाटी के एक मोड़ पर बेकाबू होकर खाई में जा गिरा। यह टैंकर सड़क पर बनी सुरक्षा दीवार को तोड़ते हुए करीब 8 फुट गहरी खाई में जा गिरा, जिससे वह दो टुकड़ों में बंट गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार, यह 14-टायर वाला टैंकर घाटी से नीचे उतरते समय एक तीखे मोड़ पर अपना संतुलन खो बैठा। टैंकर ने सड़क किनारे बनी एक फुट ऊंची सुरक्षा दीवार को तोड़ दिया और खाई में गिर गया। टैंकर का वजन अधिक होने के कारण मशाले से भरा हिस्सा चालक के कैबिन से अलग हो गया। चालक सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा और मौके से फरार हो गया। हादसे के 10 घंटे बाद तक भी टैंकर अरावली की पहाड़ी में पड़ा हुआ था। यह इस जगह पर छह ...