फरीदाबाद, जुलाई 16 -- नूंह, संवाददाता। तावडू स्थित एक धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ के प्रयास मामले में पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो मामले में संलिप्त आरोपियों की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि सोमवार को नूंह में बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा का आयोजन किया गया। इसमें काफी संख्या में श्रद्धालूओं ने भाग लिया। इस बाबत पुलिस की मजबूत सुरक्षा व्यवस्था रही और अर्ध सैनिक बलों के साथ 2500 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। बताया जा रहा है कि इससे एक दिन पहले रविवार रात असामाजिक तत्वों ने तावडू स्थित एक धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ का प्रयास किया और बृजमंडल यात्रा से पहले जिले में माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। एक अधिकारी ने बताया कि मामले में अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। बावजू...