फरीदाबाद, मई 9 -- नूंह। तावडू सीआईए ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहम्मद नवेद, निवासी बावला, बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर तावडू बाईपास रोड से जा रहा था। पुलिस ने नाकाबंदी कर उसे काबू किया। पूछताछ में बाइक चोरी की निकली, जिस पर भिवाड़ी फेस-3 थाने में केस दर्ज है। आरोपी पर तावडू और भिवाड़ी में पहले भी चोरी और छीनाझपटी के केस दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक ने टीम की कार्यकुशलता की सराहना की है। शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...