फरीदाबाद, नवम्बर 29 -- नूंह। तावडू की नई अनाजमंडी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नशा मुक्ति, साइबर फ्रॉड, बाल विवाह और दहेज के खिलाफ जानकारी दी गई। राष्ट्रीय लोक अदालत के लाभों से भी लोगों को अवगत कराया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार गर्ग ने शनिवार को आयोजित विशेष कार्यक्रम में कहा कि नशा समाज और युवाओं का सबसे बड़ा दुश्मन बनता जा रहा है, जिससे परिवार और स्वास्थ्य दोनों प्रभावित होते हैं। उन्होंने युवाओं व नागरिकों से नशे से दूर रहने और दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की। साइबर धोखाधड़ी पर उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में ठगी के तरीके बदल चुके हैं, इसलिए संदिग्ध लिंक, कॉल या मैसेज से सतर्क रहना जरूरी है। व्यक्तिगत जानकारी क...