फरीदाबाद, अगस्त 7 -- नूंह। नूंह जिले के जफराबाद गांव में हुनर हाट सेंटर खोला जाएगा। स्थानीय कारीगरों को अपनी कला बेचने का मंच मिलेगा और विकास योजनाएं भी शुरू होंगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा इस योजना को स्वीकृति दी गई है। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने मंगलवार रात्रि ठहराव कार्यक्रम में इसकी जानकारी दी। हस्तशिल्प को मिलेगा नया बाजार जफराबाद गांव में बनने वाला हुनर हाट सेंटर स्थानीय शिल्पकारों और कारीगरों के लिए रोजगार का जरिया बनेगा। यहां हस्तनिर्मित खिलौने, दरियां और पारंपरिक कलाएं प्रदर्शित की जाएंगी। लगभग 12 एकड़ जमीन पर यह केंद्र विकसित किया जाएगा। जमीन का सर्वे जल्द शुरू होगा, जिसके लिए सर्वेयर की नियुक्ति हो चुकी है। साथ ही लाइब्रेरी और अन्य सुविधाएं भी इस केंद्र के साथ जोड़ी जाएंगी। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि य...