गोरखपुर, दिसम्बर 25 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता शहरी बाढ़ की चुनौती से निपटने के लिए नगर निगम अब शहर के प्रमुख पोखरों एवं तालों की ड्रेजिंग कराने के साथ वेटलैंड क्षेत्रों के संरक्षण की दिशा में बड़े कदम उठाने जा रहा है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने ब्लू ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रणाली के तहत कुल 220 करोड़ रुपए की धनराशि उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम को सैद्धांतिक सहमति दे दी है। इसमें 90 प्रतिशत राशि भारत सरकार और 10 प्रतिशत राज्य सरकार से मिलेगी। बुधवार को अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सेल को लेकर बैठक में कार्य योजना बनाने पर विचार विमर्श हुआ। योजना के प्रथम चरण में अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सेल (यूएफएमसी) को तकनीकी और संरचनात्मक रूप से अपग्रेड किया जाएगा। इसके तहत आधुनिक उपकरण, सॉफ्टवेयर और प्रशिक्षित मानव संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे, ताक...