गोरखपुर, जुलाई 12 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए गोरखपुर-वाराणसी राजमार्ग स्थित ताल नदौर (चारपानी) में 40 एकड़ में वृह्द कान्हा उपवन का निर्माण जोरों पर है। 21.93 करोड़ रुपये से निर्माणाधीन इस कान्हा उपवन में 2000 निराश्रित गोवंश को आश्रय मिलेगा। उत्तर प्रदेश जल निगम की कंस्ट्रक्शन एण्ड डिजाइन सर्विसेज की यूनिट-14 की चयनित फर्म मेसर्स श्रीराम कंस्ट्रक्शन 1200 मीटर लम्बी चहारदीवारी और रिटेनिंग वॉल बनाने के साथ निराश्रित गोवंश के लिए शेड बनाने का काम भी शुरू हो गया है। कान्हा उपवन में 2000 निराश्रित गोवंश संरक्षण के लिए मुख्य कार्यालय भवन, तालाब, गोवंश के लिए शेड, चारा गृह, टॉयलेट और स्टोर का निर्माण किया जाएगा। प्रथम किस्त के रूप में 10.13 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है। स्थानिक अभियंता ओम प्रकाश य...