नई दिल्ली, जुलाई 15 -- Taale Wale Mahadev: अमूनन मंदिरों में लोग भगवान को श्रद्धा भाव से फूल माला और मिठाई वगैरह चढ़ाते हैं। कई जगहों पर मान्यता के अनुसार लोग वस्त्र और घंटी वगैरह का भी चढ़ावा देते हैं। वहीं देश में एक ऐसा मंदिर है जहां पर आप लोगों के हाथोे में फूल माला या प्रसाद नहीं बल्कि ताला देखेंगे। देश में हजारो-लाखों मंदिर हैं, जिनकी कुछ ना कुछ मान्यता जरूर है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के कोने-कोने में कई ऐसे मंदिर हैं जहां पर दूर दराज के लोग भी आकर मत्था टेकते हैं। वहीं एक ऐसा मंदिर है जहां पर लोग ताले लगाकर मन्नत मांगते हैं। हम बात कर रहे हैं यहां के नाथेश्वर महादेव मंदिर की। इसे लोग ताले वाले महादेव के भी नाम से जानते हैं।ताले लगातार मन्नत मांगते हैं भक्त संगम नगरी प्रयागराज के मुट्ठीगंज इलाके में ताले वाले महादेव का मंदिर है। ...