अलीगढ़, अक्टूबर 1 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्वार्सी में मंगलवार की रात चोरों ने सब्बल से बंद मकान के ताले तोड़कर लाखों का माल पार कर दिया। पड़ोसियों के शोर मचाने पर चोर बाइक छोड़कर भाग गए। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। क्वार्सी निवासी शरद यादव मंगलवार को परिवार के साथ रिश्तेदारी में गए थे। तभी देर रात चोर सब्बल से मेनगेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी से करीब एक लाख रुपए की नगदी और जेवरात पार कर दिए। खटपट की आहाट सुनकर पड़ोसियों की आंख खुल गई। शक होने पर शोर मचा दिया। हड़बड़ाहट में चोर बाइक छोड़कर भाग गए। उधर सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया। पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा...