सहारनपुर, सितम्बर 8 -- गांव पाड़ली खुशहालपुर में चोरों ने बेकरी को निशाना बनाते हुए मोटर सहित लोहे का सामान चोरी कर लिया। दो दिन पहले भी बेकरी में चोर घुस गए थे। फैक्ट्री स्वामी के पहुंचने पर चोर बाइक छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। थाना जनकपुरी क्षेत्र के गांव पाड़ली खुशहालपुर निवासी नौशाद पुत्र जमशेद की बेकरी है, जो कुछ दिनों से बंद है। रविवार रात चोर ताले तोड़कर अंदर घुसे और बिजली की मोटर सहित लोहे का सामान चोरी कर ले गए। जमशेद सुबह बेकरी में पहुंचे तो दरवाजे व अलमारी के ताले टूटा था और सामान बिखरा पड़ा था। जमशेद ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। जमशेद के अनुसार दो दिन पहले भी दिन के साढ़े बारह दो बाइक सवार दीवार फांदकर बेकरी में घुस गए थे। अचानक परिवार के लोग बेकर...