बदायूं, सितम्बर 19 -- दोपहर दिनदहाड़े चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों के गहने और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। महिला इलाज के लिए घर से बाहर गई थी और बेटा अपनी दुकान पर था। इसी बीच अज्ञात चोर घर के पीछे से कूदकर भीतर घुसे और अलमारी तोड़कर सोने-चांदी के गहनों संग 10 हजार नगदी लेकर फरार हो गए। मामला बिनावर थाना क्षेत्र के गांव घटपुरी गांव का है। यहां के रहने वाले आर्यन पुत्र शैलेंद्र सिंह ने बताया कि उनके पिता बाहर रहकर काम करते हैं और उनकी गांव में इलेक्ट्रिशियन की दुकान है। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे उनकी मां दवा लेने के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज गई थीं और वह दुकान पर थे। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे जब वह खाना खाने के लिए घर पहुंचे तो देखा कि दरवाजे खुले हुए हैं और घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है। अलमारी चेक करने पर दो सोने की जंजीर, एक ...