संवाददाता, अगस्त 10 -- यूपी के मेरठ से चोरी की बड़ी वारदात सामने आ रही है। यहां कोतवाली थाना क्षेत्र के कागजी बाजार में स्थित मराठा गोल्ड रिफाइनरी में देररात ताले काटकर चोरों ने करीब 60 लाख का सोना चोरी कर लिया। चोरों ने वारदात अंजाम देने के बाद तिजोरी पर अपने ताले लगा दिए और फरार हो गए। इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद रिफाइनरी से जुड़े लोगों के साथ ही मेरठ के पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। मेरठ के सतीश मराठा की कोतवाली क्षेत्र के कागजी बाजार रबड़ी वाली गली में मराठा गोल्ड रिफाइनरी है। इस जगह पर पुराने जेवरात को गलाकर नया शुद्ध सोना तैयार किया जाता है। सतीश मराठा और उनके परिजनों को रविवार सुबह पता चला कि रिफाइनरी के गेट पर लगे ताले काटकर कुछ बदमाश अंदर घुसे थे। इसके बाद मेरठ बु...