मुरादाबाद, मई 29 -- गांव बहादुरगंज में ताले काटकर चोर लाखों रुपये का सामान समेट ले गए। सुबह घटना का पता चलते ही हड़कंप मच गया। गांव निवासी किसान अखलाक गुरुवार की रात को परिवार के साथ मकान की छत पर सो रहा था। तभी चोरों ने घर में घुसकर कमरों में लगे ताले काटकर सेफ अलमारी के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। सुबह तड़के में अखलाक की पत्नी ने नीचे आकर देखा कमरों के तले कटे हुए थे। सेफ अलमारी और संदूक में रखा सामान इधर-उधर बिखरा था। उन्होंने दावा किया कि चोर सोने की ज्वेलरी, सोने की दो अंगूठी, एक जोड़ी कानों के कुंडल, सोने के हाथों के कंगन, नकदी समेत लगभग 5 लाख की चोरी कर ले गए। बता दें कि अखलाक के दो बेटे सऊदी अरब में नौकरी करते हैं। पुलिस चौकी इंचार्ज जलालपुर ने जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी डिलारी मनोज कुमार ने बताया कि घटना स्थल चौकी क्षेत्र...