संभल, फरवरी 24 -- नगर पंचायत सिरसी के इमाम बारगाह मोहल्ला शर्की सादात में एक मजलिस का आयोजन किया गया। जिसमें मरसिया नदीम जाफरी व उनके साथियों ने पढ़ा। जबकि मजलिस को लंदन से आये प्रसिद्ध मौलाना अकीलुल गरवी ने संबोधित करते हुए कहा कि इल्म हासिल कीजिए जहालत को मिटाइए। तालीम ही एक रास्ता है जिससे गरीबी दूर हो सकती है। आज दुनिया के जो हालात हैं उसमे बड़ी तेजी के साथ बेरोजगारी बढ़ रही है। हमें कड़ी मेहनत करके उच्च शिक्षा प्राप्त करके मेहनत करके रोजी रोटी कमाई जाये। जिससे जो कार्य भी करें छोटा करें या बड़ा कार्य करें उसे अल्लाह के लिए करें खुदा पर ईमान रखें। मौलाना ने कहा कि मजलिसे हमारी कौम की यूनिवर्सिटी हैं यहां पर हर विषय की तालीम दी जाती है। मजलिस के अंत मे मौलाना ने हजरत ईमाम हुसैन अलैहे के मसायब बयान किये। इस अवसर पर बड़ी तादाद मे उलेमा ने शिरक...