काशीपुर, फरवरी 27 -- काशीपुर, संवाददाता। मोहल्ला कटोराताल स्थित बाबा भुल्लन शाह के आस्ताने पर सालाना उर्स इस्लाही कांफ्रेंस के साथ शुरू हो गया है। कांफ्रेंस को खिताब करते हुए मौलाना हाशमी नूरी ने कहा कि औलिया अल्लाह के महबूब बंदे हैं। औलियाओं के आस्तानों पर सभी को बगैर किसी भेदभाव के फैज मिलता है। इस दौरान शायरे इस्लाम ने रसूले अकरम की शान में मनकवद पेश की। बाबा भुल्लन शाह रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर उर्स का आगाज बुधवार की रात इस्लाही कांफ्रेंस से हुआ। शिमोगा, कर्नाटक के आए मुफ्ती आकिल रजा मिस्बाही ने तालीम की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि इससे इंसान में शऊर और अखलाक पैदा होता है। इंसान को दीनी और दुनियाबी दोनों तरह की तालीम हासिल करनी चाहिए। राजस्थान से आए खतीबे हिन्दुस्तान मौलाना हाशमी नूरी ने कहा कि रसूले अकरम पैगंबर हजरत मोहम्मद साह...